सौहार्द और सादगी से मनाया गया ईद उल अजहा का त्योहार

बाँदा।पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्थाओं के बीच जमा मस्जिद पर अकीदतमंदों ने बकरीद की नमाज अदा की।एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी गई।जिले भर की मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की गई।बाबुलाल चौकी स्थित जामा मस्जिद पर सुबह 7 बजे बकरीद की नमाज अदा की गई।मौलाना ने अकीदतमंदों को नमाज अदा कराई।उन्होंने कहा कि त्योहार इंसानियत और नेक नियति का पैगाम देते हैं। भाईचारा सबसे बड़ी चीज है।पुलिस  सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा प्रशासन की ओर से लोगों को त्योहार की मुबारकबाद दी।व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए कैंप कार्यालय में डीएम,एसपी के अलावा,सिटी मजिस्ट्रेट,सीओ सिटी,शहर काजी तथा समाजसेवी शोभाराम कश्यप ने नमाज के लिए पहुंचे लोगों को मुबारकबाद दी।नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई।