बिजलीं विभाग के चेकिंग में 12 पर एफआईआर, काटे कनेक्शन

चहनियां।चंदौली एक्सीयन बिजलीं विभाग के निर्देश पर जेई रितेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की शाम को सोनबरसा,सराय व चहनियां कस्बा में चेकिंग चलाकर 12 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वही पचासों लोगो का कनेक्शन काटा गया। जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा एक्सीयन के निर्देश पर बिजलीं विभाग द्वारा विगत कई महीनों से जेई रितेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । बुधवार की शाम को भी अलग अलग टीम बनाकर सोनबरसा,बलुआ सराय व चहनियां कस्बा में चेकिंग अभियान लाइन मैन दशरथ सोनकर,सम्बीदा कर्मी शेखर कुमार ,रमेश विश्वकर्मा,शिवमोहन,संजय गुप्ता ,सुदर्शन पाल आदि कर्मियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जेई रितेश कुमार ने बताया कि बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटने के साथ ही बिजलीं का बिल जमा करने का हिदायत दिया गया था। वे जमा न करके पुनः तार जोड़कर लाइन चला रहे थे । 10 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। यही हाल सराय गांव का भी था जहां 2 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।नबरसा,बलुआ सराय व चहनियां कस्बा में पचासों लोगो का कनेक्शन काट दिया गया है। वही बिल जमा  करने की हिदायत दिया गया है ।  जिन लोगो का बिजलीं का बिल बकाया है वे बिद्युत उपकेंद्र पर आकर जमा कर दे। अन्यथा विभाग द्वारा कनेक्शन काटने के साथ ही विभागीय कार्यवाही भी किया जायेगा। जो लोग फर्जी बिना कनेक्शन के जला रहे है वे लोग भी कनेक्शन करा लें नही तो सीधे प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही किया जायेगा।