क्षेत्र में चल रहे है अवैध बालू मंडी,राजस्व विभाग को लग रहा है चुना

चहनियां।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी अंतर्गत तारगांव में अवैध लाल बालू मंडी चल रहा है। प्रशासन को भनक न लगे इसके लिए अलग अलग कई जगहों पर बालू डम्प करके रखा गया है। प्रतिदिन बालू आकर रात्रि में गाजीपुर में डका दिया जाता है। जो खनन विभाग को लाखों का चूना लग रहा है।तारगांव स्थित गांव में एक ब्यक्ति द्वारा बालू की अवैध मण्डी चलायी जा रही है। प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए बालू को अलग अलग स्थानों पर डम्प करके रखा गया है। हर रोज 10 से 12 ट्रक बालू रात्रि में आता है जो उस पार गाजीपुर जनपद के अलग अलग स्थानों पर बोगा ट्रैक्टर से लादकर भेजा जाता है । लोकल लोगो से 100 फुट का रुपया लेकर 80 फुट ही दिया जाता है। जो 100 फुट सात हजार रुपये में और 80 फुट 6800 रुपये में देते है।जो राजस्व विभाग को लाखों रुपये का नुकसान होता है। मंगलवार को नायब तहसीलदार व खनन अधिकारी ने छापा मारकर दो जगहों पर ट्रक का चालान भी किया था। बाबजूद अभी भी अवैध बालू मंडी किसके रहमोकरम पर मोटी रकम लेकर चल रहा है यह जांच का विषय है।