जौनपुर। ईदुल अजहा का पर्व गुरूवार को मनाया गया। मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह में ईद की नमाज हजरत मौलाना अबुल जाहिद सिद्दीकी ने अदा कराई। इस मौके पर अपने खुत्बे में उन्होंने कहा कि यह कुर्बानी सिर्फ जानवर मात्र को कुर्बान करने की एक परंपरा नहीं है बल्कि हमको इस दुनिया में अगर मुसलमान बनकर रहना है तो अपनी हर उस चीज को कुर्बान करना पड़ेगा जिसकी वजह से दूसरों को नुकसान पहुंचे, उन्होंने बताया कि घमंड, दिखावा, छल कपट इन सब से दूर रहकर ही एक मुसलमान ,मुसलमान बन सकता है, हमको अपने पड़ोसियों के साथ ,समाज के सभी वर्गों के साथ और अपने देश के प्रति वफादार रहकर ही हम सबसे बड़ी कुर्बानी पेश कर सकते हैं। वही मौलाना अफाक ने बताया की कुरबानी हजरत इब्राहिम व हजरत इस्माइल अलैह सलाम की याद में की जाती है। ईदगाह में नमाज अपने निश्चित समय सवा आठ बजे सवेरे हुई जहां हजारों लोगो ने नमाज शांतिपूर्वक पढ़ी। नमाज को लेकर प्रशासन रहा हाई अलर्ट पर ,ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी । नमाज पढ़कर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई वही जिला अधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने नमाज से पूर्व ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post