‎किसानों को 120 रुपए किलो के टमाटर पर 50 रुपए भी नहीं मिल रहे

फरीदाबाद। किसान के पास से आपकी किचन तक पहुंचते-पहुंचते टमाटर 50 रुपए से बढ़कर 120 रुपए प्रति किलो तक का हो जाता है। किसान को आढ़ती से प्रति किलो करीब 50 रुपए ही मिलते हैं। आढ़तियों का कहना है कि इस समय लोकल एरिया में टमाटर की पैदावार नहीं हो रही है। टमाटर शिमला और बंगलुरू से आ रहा है। लिहाजा भाव अधिक है। इस समय टमाटर 100 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा है। पॉश इलाकों में 120 रुपए से भी अधिक भाव हैं। होम डिलिवरी करने वाली कुछ वेबसाइट पर टमाटर के रेट 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम भी दिख रहे हैं। किसानों को इससे अधिक फायदा नहीं है। किसानों से इस समय थोक मंडी के आढ़ती 1200 से 1600 रुपये तक की कैरेट खरीद रहे हैं। एक कैरेट में 25 किलोग्राम टमाटर होते हैं। इस लिहाज से प्रति किलोग्राम 48 से 64 रुपये का थोक खरीद है। मंडी से इस टमाटर को ठेले वाले और फुटकर में सब्जी बेचने वाले दुकानदार खरीदते हैं। हरियाणा में आढ़ती अपना कमीशन फुटकर दुकानदारों से लेते हैं। वहीं दिल्ली में किसान से कमीशन लिया जाता है। फरीदाबाद में ये कमीशन सात प्रतिशत है। इससे सब्जी के भाव बढ़ जाते हैं। वहीं 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदे गए टमाटर 53.50 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाते हैं। इसके बाद दुकानदार व ठेली वाले इसे अपने भाव पर बेचते हैं।