स्टेशन पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म

पीडीडीयू नगर।स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह महिला यात्री को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के परिजनों के मदद मांगने पर आरपीएफ मेरी सहेली टीम आगे आई। चिकित्सकों की देख रेख में महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बाद में आरपीएफ ने मह‌ला और बच्चे को अच्छे इलाज के लिए राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया है।बिहार के सारबाह थाना सोना,जिला जमुई निवासी पंछी मांझी ( 23) अपने पति विनोद माझी के साथ कानपुर से गया की यात्रा पर थी। गर्भवती पंछी और उसका पति पूर्वा एक्सप्रेस से रविवार की सुबह पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचे। यहां वे प्लेटफार्म पर उतर गए और दूसरी ट्रेन पकड़ कर गया जाने की तैयारी करने लगे। इसी बीच पंछी को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला को प्रसव पीड़ा से कराहते देख यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। सूचना पाकर आरपीएफ मेरी सहेली टीम की आरक्षी संगीता देवी, माधुरी श्याम राउलकर, डिप्टी एसएस आदि पहुंचे। सूचना पाकर लोको मंडलीय अस्पताल से डॉ. सीएस झा भी चिकित्सकीय टीम के साथ पहुंच गए। यहां मेडिकल टीम और आरपीएफ ने महिला का प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और जच्चा – बच्चा दोनों स्वस्थ हैंं। बाद में चिकित्सक की सलाह पर जच्चा बच्चा को उचित इलाज के लिए राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती गराया गया।