29 जून के दिन राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए

बांदा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अमित सेठ भोलू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन में 29 जून को केंद्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए।ज्ञापन में मांग की गई है कि 29 जून को दानवीर सेठ भामाशाह जयंती है, जिसको सभी व्यापारी संगठन राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाते हुए चले आ रहे हैं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जो देश के करोड़ों उद्यमी, व्यापारीयों का विशाल संगठन हैं, के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग की अध्यक्षता में हुई देशव्यापी बैठक में प्रस्ताव पारित किया है, जिसके सन्दर्भ पूर्व में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा आपको एक पत्र सीधे तौर पर तथा सहयोगी वरिष्ठ मंत्रियों के माध्यम से प्रेषित करके अवगत कराया गया था कि सेठ भामाशाह की जयंती 29 जून को जो हम सभी व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित करते आ रहे हैं, इस दिवस को सरकारी तौर पर जैसे किसान दिवस बाल दिवस शिक्षक दिवस, मजदूर दिवस आदि अनेक वर्गों के सम्मान और योगदान को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए आयोजित किए जाते हैं, उसी तरह 29 जून को केंद्र एवं प्रदेश सरकारों द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए। इसके साथ ही सर्वाधिक राजस्व अदा करने वाले करदाताओं तथा अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी, उद्यमी, व्यापारियों को सेठ भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाए। ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप से मंडल के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार राज, मनोज जैन, संतोष ओमर शांतन, सुनील सक्सेना, अभिषेक श्रीवास्तव, अवधेश गुप्ता, रूपानी नईम नेता अमित गुप्ता, मनीष, पन्नालाल धुरिया, सनी धुरियस मोहम्मद यारखान, अंकुर गुप्ता, कमल गुप्ता, पुनीत सोनी, उमेश गुप्ता, दया, अभिषेक पांडे, सुरेश गुप्ता, अरुण सिन्हा, संतोष, करण, अजय तिवारी, अनुज सेठ, नितेश अग्रवाल सोनू जाटव, अजय प्रताप छोटू, राकेश गुप्ता दद्दू सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।