बहराइच। थाना जरवलरोड, कोतवाली कैसरगंज व थाना हुजूरपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड दद्दन सिंह ने की। बैठक में मौजूद उप निरीक्षकगण तथा क्षेत्र के धर्मगुरु, मौलाना, मौलवी ग्राम प्रधान बीडीसी, पीस कमेटी के सदस्य एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में आगामी त्यौहार बकरीद एवं श्रावण मास कावड़ यात्रा के संबंध में थाना प्रांगण में आहूत की गई तथा आए हुए गणमान्य से त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई। थाना प्रभारी जरवलरोड ने कहा कि त्यौहार को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारे के साथ मनाये। असामाजिक तत्वों से सावधान रहें। त्यौहार के अवसर पर किसी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। त्यौहार को पारम्परिक ढंग से मनायें, निर्धारित स्थलों पर ही कुर्बानी की जाय। प्रतिबन्धित जानवरो की कुर्बानी न की जाय। सड़कों पर धार्मिक आयोजन न किये जायें तथा ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग करने में शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। शरारती व असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। किसी को कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं होगी। गुड पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी परन्तु माहौल को खराब करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। वही कोतवाली कैसरगंज परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने की। उन्होंने आए हुए सभी गांव, क्षेत्र के लोगों से कहा कि लोग आपसी भाईचारे के साथ गंगा जमुनी तहजीब को मद्देनजर रखते हुए आगामी त्यौहार बकरीद खूब हर्षोल्लास के साथ मनाएं। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी कतई ना करें। ऐसा करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरीके से हिंसा भड़काने, हिंसा फैलाने वाले लोगों पर पुलिस की सख्त नजर है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बकरीद का त्यौहार सभी लोग हंसी खुशी के साथ मनाएं साथ ही साथ नियम कानून को मद्देनजर रखते हुए सभी धर्मों का आदर करें। किसी भी तरीके से प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। लोग अपने घरों के अंदर ही कुर्बानी करें। बाहर सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी कतई ना करें और ना ही बचे हुए अवशेष को बाहर न फेंके। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली, सोनू, एडीओ एजी प्रेमशंकर शाश्वत, कौशलेंद्र चैधरी, बद्री बाबा, रामतेज वर्मा, मौलाना खालिद प्रधान, कैलाश यादव प्रधान, मोहम्मद शरीफ फार्मेसिस्ट, प्रधान पप्पू आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं थाना हुजूरपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई। अध्यक्षता एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने की। बैठक में एसडीएम व सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह ने लोगों से अपील की कि ऐसा कोई कार्य न करें कि जिससे एक दूसरे समुदाय की भावनाएं आहत हों। त्यौहारों को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाय। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लायें। बैठक में थानाध्यक्ष हुजूरपुर जितेन्द्र सिंह, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीडीसी, मुस्लिम धर्मगुरू, मौलाना व सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post