सिद्धार्थनगर।बांसी कोतवाली के बांसी कस्बा में रविवार देर शाम गए बाइक सवार स्नैचर्स ने एक महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद होने से उसे तत्काल वायरल कर दिया गया इससे वाहन चेकिंग कर रही खेसरहा थाना की पुलिस ने भाग रहे बदमाशों में से एक को बाइक से खींच लिया जबकि दूसरा बाइक संग फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने पीछा कर बाकी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी महराजगंज जिला के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं।एसपी अमित कुमार आनंद ने सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि बांसी कस्बा के आर्यनगर निवासी प्रमोद अगहरि की पत्नी रविवार देर शाम कहीं से अपने घर लौट रही थीं। अभी वह हाजी मार्केट के सामने पहुंची ही थीं कि अपाचे सवार दो लोगों ने उनकी गले की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सूचना पर तत्काल बांसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने छिनैती की घटना वाले वीडियो को वायरल कर दिया। इस बीच खेसरहा थानाध्यक्ष शशांक सिंह थाना के बार्डर बनकटा में वाहन चेकिंग कर रहे थे। उन्हें अपाची सवार दो लोग आते दिखे। उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो तेजी से भागने लगे। थानाध्यक्ष ने एक को पकड़ लिया तो वह गिर पड़ा और उसे कब्जे में ले लिया। दूसरा भागने लगा तो उसका खेसरहा, बांसी थाना पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम ने पीछा किया। दूसरे को काजी रुधौली से गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने इनके निशानदेही पर इनके एक साथी को बांसी कस्बा से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास लूटी गई चेन भी बरामद कर ली गई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post