मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेंस समिति की बैठक संपन्न

मऊ।आज मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान परियोजना वार मेजरिंग एफिशिएंसी की पोषण ट्रैकर पर प्रगति रतनपुरा ब्लाक में अप्रैल से मई माह में 8% कम होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विकासखंड के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा लाभार्थी वार होम राशन वितरण में मोहम्मदाबाद गोहना के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने संबंधित सुपरवाइजर को नोटिस जारी जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैकर एप समस्त फीडिंग कार्य समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पिछले 3 माह के लिए एनआरसी प्रवेश और बेड ऑक्यूपेंसी रेट ट्रेंड की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने और प्रयास कर समस्त चिन्हित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर निर्धारित अवधि तक इलाज सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश समस्त सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर को दिए। बैठक के दौरान सीडीपीओ कार्यालय हेतु जमीनों की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिन  विकासखंड में जमीन उपलब्ध नहीं है,संबंधित उप जिला अधिकारी से संपर्क कर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा। कायाकल्प योजना के अंतर्गत असंतृप्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के संतृप्तिकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए इस संबंध में समस्त आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए। समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर विद्युत संयोजन अभी तक ना होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने माह के अंत तक संयोजन कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित अधिशासी अभियंताओं के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आधार नामांकन किट एवं लाभार्थियों के आधार कार्ड बनने की स्थिति, आंगनवाड़ी केंद्रों पर अपग्रेडेशन की स्थिति सहित विभाग द्वारा संचालित कई अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
विभाग द्वारा संचालित संभव अभियान की समीक्षा के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया यह अभियान जून से सितंबर तक संचालित होगा, जिसका थीम है “पोषण संवर्धन की ओर एक कदम”। इस दौरान सैम बच्चों के चिन्हित करने एवं 3 महीने तक नियमित मॉनिटरिंग कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करने के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाना है।संभव अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों द्वारा गोद लिए आंगनवाड़ी केंद्रों का 3 महीने तक लगातार मॉनिटरिंग करते हुए उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारीअजीत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, परियोजना निदेशक सहित जिला पोषण समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।