अंतर्जनपदीय इनामिया गैंगस्टर अभियुक्त को भदोही पुलिस ने थाणे, महाराष्ट्र से धर दबोचा

ज्ञानपुर, भदोही।कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में भदोही पुलिस द्वारा शातिर/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी पुलिस कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। गैंगस्टर/वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोईरौना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-49/2023 धारा-3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित अभियुक्त पर 25 हजार रुपये पुरस्कार घोषित है। अंतर्जनपदीय अभियुक्त मनीष सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी कोछियां थाना सुरियावां जनपद भदोही को थाणे, महाराष्ट्र के कालसेर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से ले आकर जनपदीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तारशुदा गैंगस्टर एटीएम फ्रॉड गिरोह का शातिर सरगना है। जिसके विरुद्ध जनपद भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर व वाराणसी में गम्भीर अपराधों के लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।पूर्व में जनपदीय पुलिस द्वारा ए0टी0एम0 फ्रॉड गैंग के सरगना सहित 05 शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल-34 अदद चोरी के एटीएम कार्ड, एटीएम फ्रॉड की घटनाओं से सम्बंधित नगदी व तमंचा, कारतूस तथा रेकी करने में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया था।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव, हे0कां0 तिलहट जावेद, कां0 महेश कुमार थाना कोइरौना व कां0 सुनील कनौजिया आदि शामिल रहे।डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।