वाराणसी। विधानसभा की प्राक्कलन समिति की उपसमिति के प्रथम अध्ययन दल के जनपद भ्रमण के दौरान सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में परिवहन, पर्यटन, सिंचाई, गृह तथा नगर विकास के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम परिवहन विभाग द्वारा संचालित सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें शिक्षार्थी/लर्नर लाइसेंस, स्थायी लाइसेंस, नए वाहनों का पंजीयन, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर, प्रदूषण जांच केंद्र की जानकारी दी गयी। पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा इलेक्ट्रिक बसों के बारे में जानकारी मांगी गयी। जिस पर आरएम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 50 इलेक्ट्रिक बसें संचालित हो रहीं जिसका चार्जिंग स्टेशन मिर्जामुराद में है तथा तरना व कैंट पर चार्जिंग स्टेशन बनने हैं जिसमें कैंट पर चार्जिंग स्टेशन बनने का काम शुरू हो चुका है तथा तरना में जमीन की उपलब्धता होते ही स्टेशन बनाने का काम शुरू होगा।पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान उप निदेशक द्वारा राज्य सेक्टर अंतर्गत क्रियान्वित/पूर्ण परियोजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया तथा बताया गया कि 2020-21 में 5 कार्य स्वीकृत हुए थे जिनमें 3 को पूर्ण करा लिया गया है तथा बचे 2 कार्यों को दिसम्बर तक पूर्ण करा लिया जायेगा। समिति द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास को तय मानक के बारे में जानकारी ली गयी। जिस पर डीडी पर्यटन द्वारा बताया गया कि पौराणिकता, साल में 50 हजार पर्यटक के मानक पर उस स्थल का विकास किया जाता जिसमें अप्रोच मार्ग, सोलर लाइट, शौचालय, पर्यटक सुविधा केन्द्र इत्यादि का विकास किया जाता। वर्तमान में पुरानी काशी के 32 मंदिरों का विकास किया जा रहा है। सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान नहर प्रखंड, सिंचाई खंड व नलकूप खंड के द्वारा वर्तमान में गतिमान प्रोजेक्ट्स को समिति के समक्ष रखा गया जिसमें नहर खंड द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 3 डिविजन में 64 नहरें हैं जिनकी कुल लंबाई 337.45 किलोमीटर है जिससे कि लगभग 39000 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की जा रही। समिति द्वारा बाढ़ के दौरान बाढ़ चौकी, पशुओं को चारे, टीका आदि की जानकारी ली गयी। पिंडरा विधायक द्वारा बनारस में नहरों में पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी गयी जिसपर बताया गया कि पानी लखीमपुर से नहरों में पानी आता जिसमें 2,3 दिन लगेगा। समिति द्वारा बनारस में नहरों में पानी की सप्लाई हेतु नये प्रोजेक्ट बनाकर लखनऊ में समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया।गृह विभाग की समीक्षा के दौरान समिति द्वारा अपराध में गिरावट, डकैती, राहजनी, महिलाओं के प्रति अपराध, मिशन शक्ति, दंगा, डायल 112, स्टाफ की वर्तमान उपलब्धता इत्यादि की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गयी। नगर निगम की समीक्षा के दौरान अपर नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम द्वारा जन सुविधाओं के दृष्टिगत कराये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों को प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। जिस पर स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा पिछले 3 वर्षों में 24 कार्यों को पूरा किया गया है तथा वर्तमान में डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का विकास कार्य का प्रगति पर हैं जिनमें विभिन्न तरह के इंडोर तथा आउटडोर गेम्स खेले जायेंगे। समिति द्वारा नगर निगम से घाटों की सफाई के बारे में जानकारी ली गयी जिसपर नगर निगम द्वारा बताया गया कि विशाल प्रोटेक्शन फोर्स नामक संस्था द्वारा घाटों की सफाई की व्यवस्था की जाती है। समिति द्वारा बुजुर्गों को घाट पर स्नान हेतु साकर के माध्यम से लोटे अटैच करने को कहा गया ताकि उनको स्नान करने में सहूलियत हो। समिति द्वारा नदी में तथा किनारों पर पड़े कपड़ों को हटाने का सुझाव दिया गया ताकि स्नान करने वालों को कोई दिक्कत न हो। समिति द्वारा सावन माह में कांवड़ियों की सुविधा हेतु मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, कांवड़ शिविर तथा काशी विश्वनाथ मंदिर में कांवड़ियों के दर्शन हेतु अलग से लाइन लगाने का सुझाव दिया गया। समिति द्वारा बनारस में स्वीकृत आवासों के बारे में जानकारी मांगी गयी जिसपर पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि कुल 39160 आवास स्वीकृत हुए थे। जिनमें 30187 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा लगभग 8973 आवासों पर काम चल रहा है। नगर निगम के पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नगर निगम की 2 गौशाला संचालित हैं जिनमे एक में 450 तथा दूसरे में 400 पशुओं की जगह है तथा एक निजी गौशाला है जिसमें 1200 पशुओं की जगह है जिनमें वर्तमान में 1957 पशु संरक्षित हैं। समिति द्वारा एडीएम प्रोटोकोल बच्चू सिंह से जानकारी मांगी गयी कि क्या बनारस में कोई गांव ऐसा है जिसका विद्युतीकरण न हुआ हो जिसपर एडीएम द्वारा बताया गया कि सभी गावों का विद्युतीकरण हो चुका है। अंत में समिति ने बनारस में हो रहे कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए और अच्छा कार्य करने को प्रेरित किया तथा कहा कि बनारस प्रधानमंत्री का क्षेत्र है इसलिए यहाँ हो रहे विकास कार्यों पर सभी की नजर रहती। उन्होंने कहा कि यह अध्ययन रिपोर्ट पीएमओ तथा मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायेगी।समिति में सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह तथा सदस्य वीरेन्द्र सिंह लोधी, मनीषा अनुरागी, विकास गुप्ता, प्रेम सागर पटेल, वीर विक्रम सिंह “प्रिन्स”, विनोद चतुर्वेदी, अभय सिंह, प्रेम नारायण पाण्डेय, बृजभूषण राजपूत, गौरव रावत तथा चन्दन चौहान उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post