वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत चालू वित्तीय वर्ष हेतु जनपद में संचालित प्रशिक्षणदायी संस्थाओं का चयन निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण के स्तर से करते हुये वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है।उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजनान्तर्गत 22 जून से 07 जुलाई तक (संशोधित तिथि) अन्य पिछड़े वर्गों इच्छुक युवक/युवतियों द्वारा उक्त वेबसाईट पर ‘ओ’ लेवल/सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। योजनान्तर्गत ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुल्क क्रमश: रु0 15,000/- एवं रु० 3,500/- तक विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल/सी०सी०सी०” कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य हैं, प्रशिक्षार्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र के आवेदन निरस्त माने जायेंगे, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था में छात्रवृत्ति न लेता हो, कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रवेश माह जुलाई एवं जनवरी होगा, ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 01 वर्ष होगी, “सी0सी0सी0” कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होगी तथा प्रशिक्षार्थी के माता-पिता/अभिभावक की सकल वार्षिक आय (ग्रामीण/शहरी क्षेत्र) रु०1,00,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए आदि अर्हता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शासनादेश के अनुसार उपर्युक्त अर्हता रखने वाले युवक/ युवतियों रखने वाले व्यक्ति वेबसाईट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिनांक 22 जून से 07 जुलाई तक आनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड करते हुये समस्त वांछित प्रपत्रों सहित आवेदन पत्र दो प्रतियों में विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। यदि आवेदन कार्यालय में प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे प्रशिक्षार्थी का आवेदन निरस्त माना जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा करने की अन्तिम तिथि 07 जुलाई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post