कौशाम्बी।अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय आर0सेटी सलाहकार समिति की बैठक की गई बैठक में अपर जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान केनरा बैंक एवं यूको बैंक में ऋण जमानुपात भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक से कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए चेतावनी जारी करने तथा सम्बन्धित बैंक अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर मानक के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जाय, कोई आवेदन लम्बित न रहने पाये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो ऋण आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, उन्हें शीघ्र वितरित कर दिया जाय अपर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद-एक उत्पाद एवं स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने तथा स्वीकृत आवेदनों को वितरित करने के निर्देश दियें।बैठक में एल0डी0एम0 जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि फसली ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक कुल 86618 खाते खोले गये, मत्स्य पालन के0सी0सी0 के तहत विभिन्न बैंकों में 83 आवेदन प्रगति पर है तथा पशुपालन के0सी0सी0 के तहत 1641 आवेदन स्वीकृत हो चुकें हैं तथा 505 विभिन्न बैंको में प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंको द्वारा अब तक 62 ऋण आवेदन व मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत 15 ऋण आवेदन स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6880 समूह खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 210 बैंक खाते खोले जा चुकें है इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/परियोजना आधिकारी डूडा मनीष यादव, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड अनिल शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post