प्रयागराज। “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” की थीम के साथ पूरे उत्तर मध्य रेलवे में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रेलगाँव कॉलोनी सूबेदारगंज उत्तर मध्य रेलवे में योग शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार के नेतृत्व एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन रूबी रानी सिंह की उपस्थिति में इस शिविर का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने शिविर का शुभारंभ किया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित रेल कर्मियों ,उनके परिवारजनों एवं स्काउट गाइड के बच्चों ने योग शिवर मे भाग लिया। इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मंडल रेल प्रबंधकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा तथा कारखानों में मुख्य कारखाना प्रबंधकों एवं रेलकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज के सभागार सहित, टूंडला कॉलेज, प्रयागराज, कानपुर, मीरजापुर सहित प्रमुख स्टेशनों, क्रू लॉबी, रनिंग रूमों प्रयागराज, इलेक्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर, कानपुर एवं विभिन्न स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए।झांसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक, झांसी आशुतोष के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भी योग सत्र आयोजित किए गए। आगरा मंडल मे मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप के नेतृत्व में अधिकारी क्लब आगरा में योग सत्र का आयोजन किया गया। इसी तरह के योग सत्र विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित किए गए।इस आयोजन का ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि जैसे सोशल मीडिया टूल्स का उपयोग करके कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया।यह संपूर्ण कार्यक्रम मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन संजीव कुमार के समन्वयन में संचालित हुआ। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post