पीएम मोदी ने एलन मस्क, प्रोफेसर नसीम तालेब और रॉबर्ट थुरमन से की मुलाकात

न्यूर्याक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर है। यहां प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्विटर के बॉस एलन मस्क, लेखन रॉबर्ट थुरमैन सहित कई दिग्गजों के साथ भेंट की। इन सभी की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के साथ टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, लेखक और अकादमिक प्रोफेसर रॉबर्ट थुरमन, निबंधकार और सांख्यिकीविद प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, प्रोफेसर पॉल रोमर, अमेरिकी निवेशक रे डेलियो, अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक नील डेग्रसे टायसन से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े उद्योगपतियों, शिक्षाविदों और थिंक टैंक के समूहों के सदस्यों के साथ भी बैठक की है।बता दें कि पीएम मोदी के साथ हुई मुलाकात के बाद निबंधकार प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। ये मुलाकात बेहद अद्भुत रही। कोरोना की प्रतिक्रिया पर भारत ने जो किया उसकी प्रशंसा की। भारत ने कठिन समय में इससे बेहद कुशलता से निपटा, खासतौर से भोजन, वितरण आदि के संबंध में शानदार काम किया था।वहीं प्रोफेसर पॉल रोमर ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा कि ये मुलाकात शानदार रही। पीएम मोदी ने इस दौरान पेन्सिलवेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि ये बैठक बेहद अविश्वसनीय थी। पीएम मोदी के साथ बैठना और उनकी दृष्टि को सुनना ये महान लोकतंत्र भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ कैसे काम कर सकते हैं, ये बेहद प्रेरणादायक है।