शेयर बाजार रिकार्ड तेजी पर बंद

मुम्बई। शेयर बाजार में बुधवार को हुई भारी लिवाली खरीदारी से बाजार में रिकार्ड तेजी रही। सेंसेक्स ने करीब डेढ़ साल बाद इतनी लंबी छलांग लगायी है। दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी लिवाली के कारण बाजार खुलने के कुछ ही समय में बीएसई सेंसेक्स 260 अंक करीब 0.41 फीसदी बढ़कर 63,588 अंक पर पहुंच गया। वहीं इससे पहले सेंसेक्स एक दिसंबर, 2022 को 63,583 अंक तक पहुंचा था। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 19 हजार के करीब पहुंचा है। कारोबार के अंत में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 195.45 अंक करीब 0.31 फीसदी बढ़कर 63,523.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला निफ्टी 40.15 अंक तकरीबन 0.21 फीसदी बढ़कर 18856.85 पर पहुंच गया। बीएसई में सूचीबद्घ कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 294.40 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, यह गत कारोबारी सत्र में 93.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह बीएसई में सूचीबद्घ कंपनियों का मार्केट कैप करीब 89 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है।गत पिछले कारोबारी सत्र में भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में से 14 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, एचडीएपफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और टीसीएस सेंसेक्स के शीर्ष पांच लाभ वाले शेयरों में रहे। पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक 3.70 फीसदी तक ऊपर आये।वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और मारुति सेंसेक्स के शीर्ष पांच नुकसान वाले शेयर रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक 1.59 फीसदी तक टूटे। इससे पहले आज सुबह शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल लिवाली हावी रहने से आया है हालांकि विदेशी बाजारों से आज कमजोर संकेत मिले। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लाभ के साथ ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।