चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के महराजगंज ( रामगढ़ ) में सोमवार की देर रात 20 वर्षीय गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। रात्रि में पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। घटना की सूचना पर बलुआ इंस्पेक्टर, क्षेत्राधिकारी व मायका पक्ष के लोग पहुँचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मायका पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पुलिस पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गयी। रामगढ़ गांव सभा के महाराजगंज के रहने वाले सोनू बिंद पुत्र सूरज बिंद की शादी जमनिया थाना क्षेत्र के लठिया गांव में गीता देवी पुत्री साहब बिंद से 23 मई 2018 में हुई थी। इस दौरान इनको दो पुत्रियां 3 वर्ष की आकृति व 1 साल की अमृता है। सोमवार को परिवार में बर्थडे पार्टी था। पार्टी में डीजे भी लगा था । घर की औरतें व बच्चियां डांस कर रही थी। तब सोनू बिंद अपनी पत्नी को भी नाचने के लिए दबाव बनाने लगा । पत्नी के इनकार करने पर वह उसको सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया। जिससे नाराज हो कर गीता वहां से चली गयी । काफी देर तक नही लौटने पर जब परिजन उसे बुलाने गये तो देखा कि कमरे में गीता पंखे से साड़ी के सहारे लटकती मिली । यह देख वहाँ चीख पुकार मच गया। रात्रि में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया।मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर पहुँचकर शव को नीचे उतरवाया। मंगलवार की सुबह को क्षेत्राधिकारी राजेश राय घटनास्थल पर पहुँचकर परिजनों से पूछताछ किया। मायका पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। जो सबके सामने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पिता साहब बिंद ने आरोप लगाया है कि मेरे पुत्री को प्रायः प्रताड़ित किया जाता था। जब वह प्रताड़ना की शिकायत अपने मायके में करती तो उसको मारा पीटा जाता था और जान से मार देने की धमकी दी जाती थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post