बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट से जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा जून से सितम्बर तक चलने वाले संभव अभियान की जनजागरूकता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की जनसहभागिता एवं पोषण साक्षरता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पोषण शपथ भी दिलाई, जिसके अन्तर्गत बच्चों, किशोरों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त करने एवं स्वस्थ्य और मजबूत करने तथा हर घर तक पोषण का संदेश पहुंचाने तथा सही पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार, साफ पानी सही प्रथायें लोंगो तक पहुंचाने की शपथ दिलायी। संभव अभियान को इसकी मुख्य थीम पोषण चुनो तेज बनों के अन्तर्गत जून माह में कुपोषित बच्चों की लम्बाई व वजन चेक करके उन्हें चिन्हित किया जायेगा तथा जुलाई माह में मातृत्व पोषण व जनसहभागिता एवं पोषण साक्षरता के द्वारा पोषण के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। अगस्त एवं सितम्बर माह में विभागीय समन्वय द्वारा कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य करने व मातृत्व पोषण को बढावा दिया जायेगा। इसके साथ ही चिन्हित किये गये बच्चों व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच बीएचएनडी दिवस में की जायेगी और समय-समय पर पोषाहार वितरण भी किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी केएन तिवारी सहित सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post