जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक सम्पन्न

बहराइच। जिला कौशल समिति एवं प्रशिक्षण प्रदाताओं की सोमवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण सत्र संचालन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं ने अभी तक प्रशिक्षण प्रारम्भ नहीं किया है वह प्रत्येक दशा में 30 जून तक प्रशिक्षण सत्र प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। वर्ष 2023-24 माध्यमिक शिक्षा के प्रोजेक्ट प्रवीन अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने की समीक्षा के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर 30 जून तक सेण्टर संचालित कराकर प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दें। जनपद में ओडीओपी योजना अन्तर्गत चयनित ट्रेडों में बच्चों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान कराने के प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये गये। डीएम ने कौशल विकास मिशन अन्तर्गत प्रशिक्षण के उपरान्त सेवायोजित युवक, युवतियों का सत्यापन कराये जाने के भी निर्देश दिये गये तथा सेवायोजित युवाओं का मोबाइल नम्बर सहित अन्य विवरण भी एकत्र किया जाय जिससे युवाओं से फीडबैक प्राप्त किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डिप्टी कलेक्टर डाॅ पूजा यादव, सीएमओ डाॅ एस.के. सिंह, सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, डीएसटीओ डाॅ अर्चना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।