घर से कमाने गए युवक की हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत

सिद्धार्थनगर।मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर कला गांव से कमाने गए एक युवक की हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार देर शाम शव घर पहुंचने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया है। मंलगवार सुबह परिवारीजनों ने गांव के कब्रिस्तान में शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।मधवापुर कला गांव निवासी मोहम्मद शकूर (32) पुत्र मोहम्मद ईशा घर से हैदराबाद कमाने गया हुआ था। वह वहां पर रहकर एक फिल्म सिटी में काम कर रहा था। 17 जून की शाम वह अपने एक मित्र की बाइक लेकर कार्य क्षेत्र से वापस अपने कमरे पर आ रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक समेत उसे रौंद दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सोमवार देर रात हैदराबाद से उसकी लाश जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। घर की माली हालत सुधरने के लिए कमाने गए मोहम्मद शकूर की लाश आने से परिवार के हर किसी का रो-रोकर हाल बेहाल है। परिवार के सदस्यों के आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। जवान बेटे के खोने के गम में पूरा गांव गमगीन है। उसकी मौत को कोई भुला नहीं पा रहा है। परिवारीजनों ने शव को मंगलवार सुबह गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक मोहम्मद शकूर दो भाइयों में दूसरे नंबर का था। इसकी कमाई से परिवार का खर्च चल रहा था। मृतक का बड़ा भाई दिव्यांग है, जो कार्य करने में पूरी तरह से असमर्थ है। पति की मौत से पत्नी रुबीना खातून भी पूरी तरह से टूट गई है। मासूम दो बच्चों के साथ वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। होश आने पर उसके आगे की दुनियां सूनी पड़ जा रही है। कुनबे पर टूटे दुख के पहाड़ को देखकर ढांढस बंधाने पहुंच रहा हर कोई गमगीन हो जा रहा है।