भाकियू लोकशक्ति ने सीएम को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। किसानों के नलकूप के बिजली बिल माफ किए जाने की मांग को लेकर भाकियू लोकशक्ति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल की अगुवाई में पदाधिकारी व किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के नलकूप विद्युत बिल माफ किए जाने का आदेश दिया था। यह खबर सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई थी। सरकार ने इसका जोर-शोर से प्रचार-प्रसार भी किया था लेकिन अब तक कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया है। जिससे किसानों के नलकूप का बिजली बिल लगातार आ रहा है इसको माफ किया जाना अति आवश्यक है। बिजली बिल के नाम पर विभाग द्वारा किसानों का लगातार उत्पीड़न भी किया जा रहा है। सीएम से मांग की गई कि तत्काल शासनादेश जारी करके किसानों के नलकूप का बिजली बिल माफ किया जाये। जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस मौके पर पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, अजीत सोनी, संतलाल पटेल, हाकिम पटेल, श्याम यादव, सुनीता यादव, अंजू, सरस्वती देवी, राधा देवी, मो. हामिद, विष्णु द्विवेदी के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।