नयी दिल्लीए |वार्ताद्ध कोरोना के दूसरी लहर के कारण राज्यो द्वारा कड़े लॉकडाउन लगाए जाने के मद्देनजर कारोबारियो को रिटर्न भरने की अवधि बढ़ाए जाने के बीच इस वर्ष मई महीने के लिए 4जून तक 102709 करोड़ रुपए का जीएसटी राजस्व संग्रहित हुआ है।कोरोना की पहली लहर के बाद देश में आर्थिक गतिविधियों में आ रही तेजी के साथ ही जीएसटी राजस्व संग्रह में भी तेजी का रुख बना हुआ है। कारोबारियो को रिटर्न भरने के लिए दी गई छूट और इस महीने के लिए अंतिम आंकड़े आने पर राजस्व में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि पांच करोड़ रुपए तक के कारोबारियो को इस वर्ष जुलाई के पहले सप्ताह तक रिटर्न बदाखिल करने की छूट दी गई है। पांच करोड़ से अधिक के कारोबारियो को चार जून तक रिटर्न भरना था।मई में लगातार आठवें महीने जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। अक्टूबर 2020 से लगातार जीएसटी राजस्व सँग्रह एक लाख करोड़ रुपए के पार बना हुआ है। अक्टूबर 2020 में 105ए155 करोड़ रुपएए नवंबर 2020 में 104ए963 करोड़ रुपएए दिसंबर 2020 में 115ए174 करोड़ रुपये और इस वर्ष जनवरी में 119ए875 करोड़ रुपएए फरवरी में 113143 करोड़ रुपएए मार्च में 123902 करोड़ रुपए और इस वर्ष अप्रैल में यह राशि अब तक के रिकार्ड 141384 करोड़ रुपए जीएसटी राजस्व सँग्रहित हुआ था।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post