मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाकार समिति (सीएसी) ने महिला क्रिकेट टीम के लिए नई चयन समिति की घोषणा कर दी है। सीएसी ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में चयनकर्ता के पदों के लिए आवेदनों की जांच के बाद से घोषणा की है। सीएसी ने चयनकर्ता के लिए आम सहमति से श्यामा डे शॉ और वीएस तिलक नायडू के नाम तय किये।गौरतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज शॉ ने तीन टेस्ट और पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने पहली बार 1985 से 1997 तक घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और फिर 1998 से 2002 तक रेलवे में काम किया। अपने खेल करियर के बाद, उन्होंने दो कार्यकालों के लिए बंगाल चयनकर्ता के रूप में कार्य किया। दूसरी ओर नायडू एक पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने साल 1998-99 से 2009-10 तक कर्नाटक की ओर से दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र की ओर से खेला है। उन्होंने 93 प्रथम श्रेणी खेलों में 4386 रन बनाए। 2013 से 2016 तक, उन्होंने कर्नाटक संध की जूनियर चयन समिति की अध्यक्षता की और 2015-16 सत्र के दौरान इसमें वरिष्ठ चयन समिति की भी जिम्मेदारी संभाली। महिला चयन समिति की अध्यक्षता नीतू डेविड जबकि जूनियर क्रिकेट कमेटी की कमान वीएस तिलक नायडू संभालेंगे। महिला चयन समिति: नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचा, श्यामा डे शॉ।जूनियर क्रिकेट कमेटी: वीएस तिलक नायडू (चेयरपर्सन), रणदेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post