गरीबों व असहायों का समय से बेहतर उपचार ही सूर्या ट्रामा सेंटर का उद्देश्य- ट्रस्टी सूर्यमणि

ज्ञानपुर,भदोही। गरीबों और असहाय मरीजों का बेहतर व समय से उपचार ही सूर्या ट्रामा सेंटर एंड हास्पिटल का मुख्य उद्देश्य है यह बातें सोमवार को सी.एस.आर फंड कम्पनी की ओर से एन.एच.-19 औराई स्थित सूर्या ट्रामा सेंटर एंड हास्पिटल में सूर्या सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क हेल्थ चेकअप एवं आपरेशन शिविर के आयोजन अवसर पर मुख्य ट्रस्टी सूर्यमणि तिवारी ने सूर्या ट्रामा सेंटर के चौथी वर्षगांठ पर कहीं। इस अवसर पर हास्पिटल परिसर में विधिवत पूजन समारोह के बाद दूर दराज इलाकों से आये मरीजों में प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्या ट्रामा सेंटर के मुख्य ट्रस्टी सूर्यमणि तिवारी के कर कमलों से वरिष्ठ चिकित्सक व संस्था के डायरेक्टर डा,0 रमन सिंह की मौजूदगी में शुभारंभ किया गया।इस मौके पर ग़रीब और असहाय तथा नि:आश्रित मरीजो की नि:शुल्क सर्जरी एवं हास्पिटल के सभी विभागों की मुफ्त जांच तथा सभी दवाएं फ्री में उपलब्ध कराई गई। सोमवार को सूर्या ट्रामा सेंटर में आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप व नि:शुल्क आपरेशन शिविर में 11 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उपचार के पूर्व ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर डाक्टर रमन सिंह  ने कहा कि हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज सेवा करने के लिए हमेशा उच्च सेवा देने के लिए तत्पर रहता है।इस मौके पर नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ सूर्या ट्रामा सेंटर, मार्ग-दर्शक अशोक तिवारी, मैनेजर दिवाकर पाठक,राजीव दूबे आदि मौजूद रहे।