मोइन के बचाव में उतरे पोंटिंग, उसे नियमों की जानकारी नहीं थी

लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली के बचाव में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग उतरे हैं। मोइन पर एशेज टेस्ट के दूसरे दिन आचार संहित उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। उसी को लेकर पोंटिंग ने कहा कि मोइन को नियमों की जानकारी नहीं थी। उन्हें एजबेस्टन में बाउंड्री के पास जाकर अपने गेंदबाजी हाथ पर स्प्रे लगाते हुए देखा गया था। इसी कारण अली को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन करते हुए पाया गया वहीं पोंटिंग को लगता है कि मोइन को नियम की कोई जानकारी नहीं थी और इसलिए उन्होंने सुखाने वाली स्प्रे का इस्तेमाल किया है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर उन्हें नियम के बारे में पता होता तो वह ऐसा नहीं करते। पोंटिंग ने कहा, ठीक है, वह पक्के तौर पर नियम नहीं जानता था। अगर वह जानता होता तो वह मैदान पर बीच में ऐसा नहीं करता। यह पिछले दो वर्षों में अली का पहला अपराध है।