जिलाधिकारी के आदेश का हुआ असर, धारा 24 एवम् 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु तहसील प्रशासन हुआ सक्रिय

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा कल समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को जारी आदेश के क्रम में आज  धारा 24 एवम् 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है।ज्ञातव्य है कि उपजिलाधिकारी न्यायालय के धारा 24 एवं तहसीलदार न्यायालय की धारा 67 के तहत में पारित आदेशों का मौके पर अनुपालन नहीं कराया जा रहा था, जिसके कारण बड़ी संख्या में धारा 24 एवम् धारा 67 के तहत पारित आदेशों का अनुपालन विभिन्न तहसीलों में लंबित था। उप जिलाधिकारी न्यायालय की धारा 24 के तहत कुल 506 आदेश पारित हुए थे, जिनमें दिनांक 14 जून तक मात्र 146 प्रकरणों में आदेशों का अनुपालन हुआ था। इसी प्रकार तहसीलदार न्यायालय के धारा 67 के तहत पारित 560 आदेशों में से 14 जून 2023 तक कुल 173 आदेशों का अनुपालन मौके पर कराया गया था। धारा 24 एवं धारा 67 के तहत पारित आदेशों के मौके पर अनुपालन हेतु बड़ी मात्रा में लंबित मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कल ही समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अगले 15 दिनों तक महा अभियान चलाते हुए इन धाराओं के तहत लंबित प्रकरणों का मौके पर जाकर अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे। जिस के क्रम में आज 15 जून को धारा 24 के तहत कुल 16 एवं धारा 67 के तहत कुल 21 प्रकरणों मे मौके पर जाकर अनुपालन कराया गया। इस प्रकार धारा 24 के तहत लंबित प्रकरणों में से 162 एवं धारा 67 के तहत लंबित 560 मामलो में से 194 मामलों में आदेशों का पालन कराया जा चुका है। अभी भी धारा 24 के तहत 344 एवं धारा 67 के तहत 366 मामले लंबित हैं, जिनमें संबंधित न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया जा चुका है परंतु मौके पर उनका अनुपालन नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी ने इन समस्त लंबित मामलों को 15 दिनों के अंदर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करने के हेतु समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए हैं।