रामदेव ने पतंजलि का नया प्रीमियम प्रोडक्ट लांच किया, कंपनी का लक्ष्य पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार

मुंबई। योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि का नया प्रीमियम प्रोडक्ट लांच किया। उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य है कि कंपनी आने वाले पांच वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार करे। कंपनी की ओर से बताया गया कि विश्व की प्रमुख कंपनियों के साथ गठजोड़ के साथ इन विश्व स्तरीय उत्पादों की लॉन्चिंग कंपनी को अगले स्तर पर ले जाएगी। भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रांड पतंजलि और न्यूट्रेला की उच्च क्षमता की प्राप्ति को समृद्ध करेगी। बाबा ने कहा कि आज भारत की तरफ पूरी दुनिया देख रही है। भारत के लोहे को पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि पहले भारत को हीन नजर से देखा जाता था। लेकिन आज हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत में निर्मित सामान पूरी दुनिया में बिक रहा है और हम तमाम विदेशी कंपनियों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। बाबा ने कहा कि भारत में पहले विदेशी कंपनियों का कब्जा था। एक बिस्किट से लेकर घी, तेल, आटा और चावल सहित पूरी रसोई विदेशी कंपनियों के सामान से भरी रहती थीं, लेकिन पतंजलि के उत्पादों ने आज पूरी स्थिति ही बदल दी है। आज घर-घर में पतंजलि का सामान देखने को मिल रहा है। यह भारत को आत्मनिर्भर बना रहा है और पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति के बारे में बता रहा है। वहीं योग दिवस पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए योग जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब हमने कहा था कि हम यूनिलीवर को पीछे छोड़ देने वाले हैं, तब हमारा किसी ने विश्वास नहीं किया। हम बहुत जल्द यूनिलीवर को पीछे छोड़ने वाले हैं। क्योंकि अभी यही कंपनी हमारी कंपनी से आगे है, बाकी विदेशी कंपनियो से हमने शीर्षासन करा दिया है। पतंजलि एक बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर है। स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि फूड्स लिमिटेड अपने प्रीमियमाइजेशन ड्राइव के अंतर्गत उपभोक्ताओं के लिए न्यूट्रास्यूटिकल्स, हेल्थ बिस्कुट, न्यूट्रेला के बाजरे से बने उत्पाद और प्रीमियम सूखे मेवों में नए उत्पादों की लॉन्चिंग की गई।