बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया बीसी और बीसी सखी का सम्मान

 चन्दौली।बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बैंक के बीसी और बीसी सखियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । यह समारोह बीएलडबल्यू के सिनेमा क्लब में आयोजित किया गया था।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, लखनऊ अंचल वेब के माध्यम से ऑनलाइन रूप से जुड़े और सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया। सिंह ने बैंक में बीसी एवं बीसी सखियों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशंसा की एवं बैंक के साथ नए ग्राहकों को जोड़ते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाएँ जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि को प्रत्येक ग्राहकों तक पहुंचाने की अपील की ताकि इन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सभी ग्राहकों तक पहुँच सके ।इस कार्यक्रम में नीलमणि, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, वाराणसी क्षेत्र, हरिशंकर प्रसाद, उप क्षेत्रीय प्रमुख, संजीव कुमार, मुख्य प्रबन्धक, तरुण मंगलम, प्रबन्धक, वित्तीय समावेशन विभाग, वाराणसी क्षेत्र के कर कमलों से वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न पैरामीटर में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन करने वाले बीसी एवं बीसी सखियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में 500 से अधिक बीसी एवं बीसी सखियों ने भाग लिया।