बांदा। शहर की पुरानी बजाजी के निवासी मुकेश पुरवार के पुत्र देव पुरवार ने मेडिकल की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 2651 लाकर कुल 671 अंक प्राप्त करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। देव की माता ज्योति पुरवार और उनके पिता मुकेश पुरवार ने बताया कि उनके पुत्र ने दो वर्ष कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी एलन कोचिंग के माध्यम से की। साथ ही साथ मेडिकल की परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के साथ-साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93.3 अंक प्राप्त किए हैं। देव पुरवार ने अपनी इस सफलता पर अपने स्वर्गीय बाबा रमेश चंद्र पुरवार और दादी प्रभारानी पुरवार को दी। बताया कि वह हमेशा उनके सदैव प्रेरणा सोत्र रहे हैं। देव पुरवार की दादी अपने नाती की इस सफलता पर कहा कि बच्चों की मेहनत करने में उनकी बहू ने भी बहुत मेहनत की और पूरे दो वर्ष कोटा में नाती के साथ रही है। देव की माता ज्योति जो कि गृहणी है, ने बताया की उन्होंने अपने पुत्र की हिम्मत बढ़ाने के लिए और उसको समय-समय पर मार्गदर्शन देने के लिए कोटा में ही साथ रहकर बेटे को तैयारी कराई। जबकि पिता मुकेश पुरवार बांदा में ही रहकर अपना व्यवसाय करते रहे। देव पुरवार की इस सफलता पर समाजसेवी अमित सेठ भोलू, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ और न्यायालय उपभोक्ता फोरम के रीडर स्वतंत्र रावत, ट्रीमैन राम मोहन गुप्ता, राजेंद्र पुरवार संदीप गुप्ता, अदभुत शर्मा आदि ने बधाई दी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post