615 गर्भवती ने उठाया ई-रूपी बाउचर से निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड सुविधा का लाभ

सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य विभाग प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर गर्भवती को ई-रूपी बाउचर के जरिए निजी अस्पतालों पर भी सरकारी प्रावधानों के तहत अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। पिछले चार माह में 615 गर्भवती को यह सुविधा ई-रूपी बाउचर के जरिए दी गयी। अभियान के दौरान चिकित्सकीय परामर्श पर ही अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिल रही है।जिले के मिठवल ब्लॉक क्षेत्र के कपिया बुजुर्ग गांव निवासी किरन त्रिपाठी (26) दूसरी बार गर्भवती हैं। यह उनके गर्भकाल का छठवां माह चल रहा है। उन्होंने बताया कि नौ मई को पीएमएसएमए दिवस पर वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल (तिलौली) गई थी। वहां चिकित्सक ने सीएचसी में होने वाली जांच के अलावा अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। अल्ट्रसाउंड कराने के लिए ई-रूपी बाउचर देकर क्षेत्र के एक निजी अनुबंधित अस्पताल पर भेजा गया। वह बताती हैं कि ई-रूपी बाउचर को स्कैन किया गया। इस दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया, जिसे देने के बाद ही वह सुविधा का लाभ उठा सकीं।