तीस जून तक अमृत सरोवर तालाबों का पूर्ण कर लें निर्माण: बीडीओ

फतेहपुर। बहुआ ब्लाक परिसर में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में अधूरे पड़े अमृत सरोवर तालाबों को बारिश के पहले तीस जून तक जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए सचिव, प्रधान व रोजगार सेवकों को दिशा निर्देश दिए गए। अमृत सरोवर योजना के तहत मनरेगा के माध्यम से बहुआ ब्लाक में 22 तालाबों को जीर्णाेद्धार किया जाना है। इनमें से 15 तालाबों पर कार्य पूरा किया जा चुका है। शेष सात तालाबों पर काम चल रहा है। अब तक तालाबों पर करवाए गए कार्यों से ब्लाक में करीब हजारों जॉब कार्ड धारकों को काम दिया जा चुका है।उल्लेखनीय है कि तालाबों में पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णाेद्धार किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्यों में जोहड़ से गाद निकालना, तालाबों की खुदाई करवाना व उनको चैड़ा करना आदि शामिल है। मनरेगा के तहत लिए गए तालाबों का कार्य तीस जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे मौके पर जाकर तालाबों पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। वही रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह चैहान की अध्यक्षता में रोजगार सेवकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार से बात की गई। जिसमें बीडीओ द्वारा समस्त समस्याओं के संबंध में व विकास कार्यों को प्रगति बढ़ाने के विषय में सार्थक चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान रमाकांत शिवहरे, वीरेन्द्र शिवहरे, रोजगार सेवक ब्लॉक अध्यक्ष राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष शंकर त्रिपाठी, गोकर्ण मिश्र, देवानंद, रामजी पटेल, लक्ष्मण सिंह, अबरार, उमेश कुमार, श्याम बाबू, धर्मेंद्र, अनिल पांडेय, चंद्रहास सिंह आदि मौजूद रहे।