सभासदों ने ईओ को सौंपा 49 बिंदुओं का प्रस्ताव पत्र

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित बोर्ड की प्रथम बैठक में नगर के विकास को लेकर बनाये गये 49 बिंदुओं का प्रस्ताव पत्र सभासदों ने गुरूवार को अधिशाषी अधिकारी को सौंपकर सभी बिंदुओं को बैठक में शामिल कराये जाने की मांग की है।सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचा। जहां ईओ समीर कुमार कश्यप को 49 बिंदुओं वाला एक पत्र सौंपते हुए कहा कि पालिका बोर्ड की प्रथम बैठक में नगर के विकास के लिए इन सभी 49 बिंदुओं को शामिल कराया जाये। जिससे नगर का विकास कार्य रफ्तार पकड़ सके। बिंदुओं में आरसीसी रोड, इंटरलाकिंग, एलईडी स्ट्रीट लाइटें, पेयजल हेतु पाइप लाइन बिछाये जाने, प्रत्येक वार्ड में एक-एक सेल्फी प्वाइंट बनवाये जाने, सभी वार्डों में दो-दो मिनटी समर्सिबुल बोरिंग कराये जाने, हाईमास्क, राधानगर चैराहे का सुंदरीकरण, मेधावियों के नाम पर रोड का निर्माण, टैम्पो/टैक्सी व ई-रिक्शा स्टैंड के लिए जमीन आवंटन, ईदगाह व तांबेश्वर मंदिर में स्वागत गेट, कुंओं का सुंदरीकरण, बड़े कूड़ेदान, कालिकन मंदिर में स्वागत गेट, गाजीपुर बस स्टाप चैराहे का सुंदरीकरण, रेलवे क्रासिंग के उस पार दक्षिण की ओर बड़ा पार्क बनाये जाने, विभिन्न मुहल्लों में खुदरा मंडी की स्थापना कराये जाने, गढ़ीवा में पार्क की स्थापना कराये जाने सहित अन्य बिंदु शामिल हैं। ज्ञापन देने वाले सभासदों में अरूण यादव, रीना लोधी, विवेक यादव, मो. आरिफ गुड्डा, मो. अहमद, नेहा द्विवेदी, शादाब अहमद, अखिलेश कुमार, वसीम खान उर्फ राजू, आब्दा बेगम, बुशरा खातून, मो. अयाज, सना मोबीन, शहजाद अनवर, रीता पटेल, शाजिया बेगम, मो. इस्माइल, फरहीन अंजुम, शमा बेगम, मो. साबिर शामिल रहे।