लंदन|भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने ब्रिटेन के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल सर निकोलस कार्टर से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि जनरल नरवणे पांच जुलाई को ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। ब्रिटेन दौरे के दौरान नरवणे का देश के रक्षामंत्री बेन वालेस और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लटन-स्मिथ से मुलाकात का भी कार्यक्रम है। भारतीय सेना के अतिरिक्त जनसूचना महानिदेशालय ने मंगलवार को टवीट कर बताया कि सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सीडीएस, जनरल सर निकोलस कार्टर से बातचीत कर द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया।इसके पहले जनरल नरवणे ने ब्रिटिश सेना द्वारा किए उनके स्वागत के तहत हॉर्स गार्ड्स परेड स्क्वायर पर ग्रेनेडियर गार्ड्स द्वारा दिए गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। जनरल नरवणे ब्रिटिश सेना की विभिन्न इकाइयों का दौरा कर परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा करने वाले है। अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण में बुधवार और बृहस्पतिवार को जनरल नरवणे इटली की सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ स्टाफ से महत्वपूर्ण चर्चा करने वाले है। सेना ने दौरे से पूर्व जारी किए बयान में कहा था, इसके अलावा, सेना प्रमुख प्रसिद्ध शहर कैसिनो में भारतीय सेना स्मारक का उद्घाटन करने वाले हैं और उन्हें रोम में इतालवी सेना के काउंटर आईईडी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा भी जानकारी दी जाएगी।