चहनियां। टांडाकला और कैथी के बीच स्थित गंगा नदी पर बनाया गया पीपा पुल टुटने के अपने निर्धारित तिथि 15 जून के मद्देनजर आज गुरूवार से हटने लगेगा। जिसके बाद कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव का दर्शन पूजन चन्दौली जनपद के लोगों के लिए कठिन हो जायेगा।स्थानीय व्यापारियों व मार्कण्डेय महादेव के श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने वाला वाराणसी के कैथी व चन्दौली के टांडाकला के मध्य गंगा नदी पर स्थित पीपे का प्लाटुन पुल आज अपने निर्धारित तिथि के अनुसार हटने लगेगा। उक्त पुल का निर्माण केन्द्रीय मंत्री व चन्दौली सांसद डाक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय ने फरवरी सन् 2021 में स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की मांग पर कराया था। जिसपर नि:शुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध है। उक्त पुल का निर्माण अक्टूबर नवम्बर महीने में होता है और इसे प्रतिवर्ष 15 जून को आगामी वर्षा ऋतु और इस दौरान होने वाले गंगा के जलस्तर में वृद्धि के मद्देनजर हटा दिया जाता है। पीपा पुल हटाये जाने से स्थानीय व्यापारियों सहित मार्कण्डेय महादेव के भक्तों के लिए आवागमन काफी दुभर हो जायेगा। इस सम्बन्ध में ठेकेदार रोहित कुमार निषाद ने बताया कि टांडाकला कैथी के बीच लगे पीपे के प्लाटुन पुल के हटाने के लिए आदेश आ चुका है। जिसके लिए आज से कार्यवाई शुरू कर दी जायेगी। आगे गंगा पार कर जाने के लिए आवागमन की सुविधा पर वे टाल-मटोल करते हुए कहे कि नौका संचालन या स्टीमर संचालन के सम्बन्ध में कोई स्पष्ट निर्देश नही है और ना ही अभी तक कोई ठेका हुआ है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post