गिट्टी भरे ट्रक में लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

बांदा। गिट्टी भरकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में फंसे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। खबर पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अमेठी जिले के नौखेरा गांव निवासी सुशील (40) पुत्र जागेश्वर ट्रक चलाता था। वह मंगलवार को हैदरगढ़ से खाली ट्रक लेकर कबरई गिट्टी भरने आया था। बुधवार की सुबह वह गिट्टी भरने के बाद वापस हैदरगढ़ जा रहा था। तभी चिल्ला थाना क्षेत्र के बगिया गांव के पास अचानक ट्रक में आग भड़क उठी। आग से बचने के प्रयास में चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे खाईं में जाकर पलट गया। ट्रक पलट जाने के बाद आग और तेज हो गई और चालक सुशील की ट्रक में जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को मौके पर बुलवाया। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चालक सुशील जलकर खाक हो गया। ट्रक भी जल गया। पुलिस ने किसी तरह से ट्रक से शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक मालिक राजन सिंह निवासी हैदरगढ़ बाराबंकी ने बताया कि सुशील काफी दिनों से उसका ट्रक चलाता था। वह गिट्टी भरकर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक लग जाने से उसकी जलकर मौत हो गई। ट्रक भी जलकर खाक हो गया। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। उसके दो पत्नी, तीन बेटे और चार बेटियां हैं। थानाध्यक्ष चिल्ला प्रभुनाथ ने बताया कि ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।