विश्व रक्तदान दिवस पर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,उपायुक्त हुई शामिल

हजारीबाग।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर इंद्रपुरी चौक अवस्थित रेड क्रॉस भवन परिसर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त सह पदेन अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नैंसी सहाय, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, सहायक नगर आयुक्त शताब्दी मजूमदार, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह,समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन, सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया।मौके पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने विश्व रक्तदान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की रक्तदान जीवनदान के समान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को इस मुहिम से अवश्य जुड़ना चाहिए साथ ही उन्होंने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों को इस कार्य हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उपायुक्त सहित सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।इस कार्यक्रम के माध्यम से तमाम रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाते हुए शिविर में 15 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया।रक्तदान करने वालों में :– रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव तनवीर सिंह,मनोज गोयल,नेहा सिंह,नीरज सिंह उज्जैन,नीरज कुमार,विजय कुमार, रामलखन प्रजापति,राज कुमार, प्रियंका कुमारी, शंभू कुमार पासवान,अमित सिंह,ओम प्रकाश सिंह,राज किशोर पांडे,रंजन सोनकर एवं सचिन खंडेलवाल ने रक्तदान किया। मौके पर सदर एसडीओ विद्याभूषण कुमार ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने समस्त रक्त दाताओं के प्रति आभार जताया साथ ही जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय को कार्यक्रम में शामिल होने व रक्तदाताओं का हौसला अफजाई के लिए विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि बहुत जल्द रेड क्रॉस सोसाइटी का ब्लड बैंक शहर तथा ग्रामीण वासियों के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा।मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के  उपाध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा, मनोज गुप्ता, मनोज गोयल, डॉक्टर नीरज कुमार,सनत कुमार, विकाश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।