फतेहपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में जनपद के प्रदेश स्तर व जनपद स्तर के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें खागा विधायक कृष्णा पासवान, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रुति ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने लोक भवन कार्यालय लखनऊ में आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।कार्यक्रम के दौरान जिले के सात मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख का चेक, प्रशस्ति पत्र, मेडल व टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। खागा विधायक ने टॉप-10 में सम्मिलित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन को सफल बनाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, सफलता के पीछे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व शिक्षको, विद्यालय प्रबंधकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। जहानाबाद विधायक जहानाबाद ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से शिक्षा से ही भविष्य का निर्माण संभव है। देश के निर्माण में इनकी अहम भूमिका रहेगी। इसी तरह निरंतर प्रयास करते रहे अपने जीवन को सुखमय बनाने के साथ ही देश व प्रदेश का नाम रोशन करे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह कड़ी मेहनत का फल है। अपनी क्षमता के दम पर बच्चों ने राज्य स्तरीय व जनपद स्तरीय में अपना स्थान प्राप्त किया है। शिक्षा ही जीवन के स्तर को उन्नयन स्तर तक ले जाती है। सफलता ही जीवन की कुंजी है। जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि अपने जीवन में निरंतर संघर्ष करते रहे। संघर्ष से ही सकारात्मक परिणाम आते हैं और शिक्षा से सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित छात्र छात्राएं, अभिभावक व विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post