भदोही।जिले के ज्ञानपुर थाना के जाठी निवासी मुन्नीलाल सरोज ने अपनी पुत्री अनीता देवी के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली हंडिया जिले के पुलिस चौकी पुलिस बरउत पर लापरवाही बरतने और हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है।इस संबंध में पीड़ित पिता ने बताया कि अनीता देवी का विवाह ग्राम लमाही थाना हंडिया जनपद प्रयागराज निवासी संदीप कुमार भारतीया पुत्र राम आसरे के साथ 18 जून 2020 में हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद उसके ससुरालवाले दहेज में दी गई मोटरसाइकिल बदलकर बुलेट मोटरसाइकिल लाने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। अनीता का पति जब परदेश कमाने के लिए चला गया तो अनीता के ससुर ने अनीता के साथ नाजायज़ संबंध बनाने की कोशिश की।और सफल भी हो गया। मेरी पुत्री अनीता ने तंग आकर मना किया तो विगत 21 जून 2022 को दिन में में अनीता को परिजनों ने मिलकर बुरी तरह से ऐसा मारे की मेरी पुत्री अनीता की मौत हो गई। मेरी बेटी को मार डालने के लिए मेरे दामाद ने भी उकसाया था। इस मामले में परिजनों के तीन लोगों को जेल भेजा गया था, लेकिन वे अब जमानत पर रिहा हो गए हैं, लेकिन चौकी इंचार्ज बरउत की मिलीभगत से अंन्य तीन आरोपी अभी तक आराम से खुले आम घूम रहे हैं। पर मृतक पुत्री के पिता न्याय की आस लगाये हुए हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post