सिद्धार्थ नगर।विकास खण्ड शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर खास टोला मुसहरी पश्चिम निवासी नसीम अहमद का बेटा मोहम्मद जाहिद खान ने देर रात्रि जारी हुए नीट परीक्षा परिणाम में 720 में से 621 अंक हासिल कर सफलता अर्जित की हैं। ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई लिखाई करते हुए नीट की सफलता हासिल करना ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए खुशी की बात है। अब ये मेडिकल क्षेत्र की पढ़ाई कर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा में योगदान दे सकेंगें।जाहिद खान ने अपने इस सफलता का श्रेय माता आबिदा खातून पिता नसीम अहमद,बहिन तबस्सुम खान भाई मोहम्मद कैफ,मोहम्मद आदिल,मोहम्मद शादिल को दिया है।जाहिद खान के नीट परीक्षा पास करने पर पिता नसीम अहमद,प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जाफर आलम, डॉक्टर फौजदार खान,अमरिंदर सिंह ,सुनील गुप्ता, छोटन महतो ,दानिश फराज,राशिद मां आबिदा खातून भाई मोहम्मद कैफ ,मोहम्मद आदिल, मोहम्मद साकिब,बहन तबस्सुम खान आदि ने खुशी जतायी है।इसी तरह आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के नवा अहमद पुत्री शब्बीर अहमद ने नीट परीक्षा में 686 अंक पाकर सफलता हासिल की है। इनकी सफलता पर पिता शब्बीर अहमद , माता शाहिना परवीन, अंबिका त्रिपाठी, डॉ धर्मेंद्र सिंह, केपी सिंह, कमलेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, सरताज आलम, धर्मेंद्र श्रीवास्तव ,उमेश प्रताप सिंह,आदित्य प्रताप सिंह, शकील अहमद ,अकील अहमद आदि लोगों ने बधाई दिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post