बीबीपुर-बेलौली बांध पर बोल्डर स्पर निर्माण कार्य का जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

मऊ।जनपद में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों का जिलाधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित बीबीपुर बेलौली बांध के किलोमीटर 0.070 से 0.300 के मध्य क्षतिग्रस्त कटर के स्थान पर बोल्डर स्पर निर्माण कार्य की परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना की स्वीकृति 8 दिसंबर 2022 को मिली थी, जिसकी कुल स्वीकृत लागत 8.6962 करोड़ रुपए है। इस परियोजना के प्रारंभ होने की तिथि 18 मार्च 2023 तथा पूर्ण होने की तिथि 15 जून 2023 है। इस परियोजना पर अभी तक 77% कार्य पूर्ण हो चुका है। इस परियोजना के अंतर्गत कुल 3 बोल्डर स्पर का निर्माण कार्य किया जाना है। परियोजना के तहत ई.सी.बैग का प्लेटफार्म बनाकर लॉन्चिंग एप्रेन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शैंक के टो  वॉल तथा स्लोप पिचिंग का कार्य अभी प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण होने हेतु निर्धारित तिथि के लगभग समाप्त होने तक अभी 77% कार्य ही पूर्ण होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले दो हफ्तों के अंदर शेष सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए।इसके अलावा नदी तट पर बालू की अधिक उपलब्धता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार घोसी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए बालू उठान हेतु निर्देशित किया, जिससे राजस्व में वृद्धि एवं अवैध खनन पर भी रोक लग सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को कार्यस्थल पर कराए जा रहे समस्त कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरएन सिंह यादव, तहसीलदार घोसी संजीव कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।