जिलाधिकारी ने ग्राम सूरजपुर में राम जानकी मंदिर के डाउन-स्ट्रीम में कटाव निरोधक कार्य का किया निरीक्षण

मऊ।आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सरयू नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम सूरजपुर में राम जानकी मंदिर के डाउन-स्ट्रीम में कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। यह परियोजना 8 दिसंबर 2022 को स्वीकृत हुई थी। परियोजना के प्रारंभ होने की तिथि 18 मार्च 2023 तथा पूर्ण होने की तिथि 17 मई 2023 निर्धारित थी। परंतु अभी भी परियोजना का कुल 80% कार्य ही पूर्ण हो सका है। इस परियोजना के अंतर्गत 400 मीटर की लंबाई में 0.50 मीटर ई.सी.बैग का बेस बनाकर 30-30 मीटर के अंतराल पर 4*3 का परक्यूपाइन कटर, कटर के मध्य दो पंक्तियों में परक्यूपाइन लगाने एवम् 2.0*1.0 मीटर का टो वाल बनाकर स्लोप पिचिंग का कार्य किया जाना है। इस परियोजना की कुल लागत 3.3120 करोड़ रुपए हैं।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को इस माह के अंत तक समस्त अवशेष कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान वहां उपस्थित स्थानीय लोगों से भी जिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।कटाव निरोधक कार्यस्थल के निकट बहने वाले लगभग 300 मीटर लंबे नाले की वजह से बाढ़ के दिनों में गांव में पानी घुस जाने की बात स्थानीय लोगों द्वारा सामने लाए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी,दोहरीघाट को मनरेगा अथवा किसी अन्य मद से बाढ़ के समय नाले द्वारा उत्पन्न समस्या को स्थाई रूप से दूर करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता की भी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरएन सिंह यादव, तहसीलदार घोसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।