ओरलैंडो। अमरीकी फर्राटा धाविका टोरी बोवी की मौत के कारणों का पता चल गया है। ओलंपिक पदक विजेता टोरी की मौत प्रसव संबंधी जटिलताओं के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्वाभाविक बताया गया है। रियो डि जिनेरियो 2016 ओलंपिक खेलों में तीन पदक जीतने वाली टोरी पिछले महीने ही मृत पाईं गईं थी। वह 32 वर्ष की थी। फ्लोरिडा के ओरलैंडो के चिकित्सा परीक्षक के कार्यालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि टोरी आठ महीने की गर्भवती थी और दो मई को जब उन्हें मृत पाया गया तो प्रसव के संकेत मिल रहे थे। इसमें कहा गया कि वह सांस की तकलीफ और गर्भवती महिलाओं में होने वाली कई समस्याएं से जूझ रहीं थी। इस खिलाड़ी की अचानक हुई मौत से सभी हैरान हो गये थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post