लक्ष्य और श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

जकार्ता। भारत के लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत जीत के साथ ही इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। लक्ष्य और श्रीकांत ने पहले दौर के अपने मुकाबले आसानी से जीत लिए। दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अपने से बेहतर 11 वीं रैंकिंग वाले मलेशियाई खिलाड़ी के जी जिया ली को आधे घंटे में ही 21-17, 21-13 से हरा दिया जबकि श्रीकांत ने चीन के ल्यू गुआंग झू को 21-13, 21-19 से पराजित किया। इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ अब तक के अपने पांचों मुकाबले जीत लिए हैं। अब अगले दौर में लक्ष्य और श्रीकांत का मुकाबला होगा। वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत के ही प्रियांशु राजावत भी जीत के साथ ही दूसरे दौर में पहुंच गये। प्रियांशु को थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के मुकाबले से हटने के कारण वाकओवर मिला। अब दूसरे दौर में प्रियांशु का मुकाबला डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस और दूसरे वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। वहीं महिला वर्ग में भारत की ही युवा महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को एकल के पहले दौर में ही दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने 10-21 4-21 से हरा दिया।