ओलंपिक में भारतीय ध्वजवाहक होंगे मैरीकॉम और मनप्रीत

नई दिल्ली । अनुभवी महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगे। हर बार ओलंपिक के उद्घाटन में एक ही ध्वजवाहक होता था पर इस बार लैंगिग समानता पर जोर देने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समित ने एक पुरुष और एक महिला ध्वजवाहक रखे जाने की नीति बनायी है। इस कारण भारतीय ओलंपिक संघ ने भी एक महिला और एक पुरुष खिलाड़ी को ध्वजवाहक बनाया है। वहीं कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया को समापन समारोह के लिए ध्वजवाहक बनाया गया है। ओलंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। अब तक 18 खेलों में 115 भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है।टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति ने यह भी कहा है कि स्टेडियम में आने वाले स्थानीय प्रशंसकों के लिए इस सप्ताह टिकट नीति तय की जाएगी। आयोजकों ने कहा है कि मंगलवार को लॉटरी के जरिए होने वाले टिकटों के वितरण को शनिवार तक टाल दिया गया है, जिससे कि कोरोना महामारी को देखते हुए होने वाली बैठक में नए बदलावों को शामिल किया जा सके। विदेशों से आने वाले दर्शकों पर महीनों पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया था।