न्यायाधीशगणों ने किया पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह व राजकीय बाल गृह देवरिया का  औचक निरीक्षण

देवरिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,तथा सिविल जज (जे0डी0) द्वारा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह व राजकीय बाल गृह देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  इन्द्रिरा सिंह द्वारा बच्चों को पौष्टिक भोजन व समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा वात्सल्य खुला आश्रय गृह के प्रपत्रों तथा अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी व्यक्त किया गया तथा उन्हें व्यवस्थित करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे द्वारा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह के भण्डार कक्ष में बच्चों के लिए बन रहे  भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा  समय-समय पर ताजे फलों तथा बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े व साफ-सफाई पर विशेष दिशा-निर्देश दिया गया। अपर  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  सुन्दर पाल द्वारा  गर्मी के मौसम में  बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जॉच व बच्चों को नियमित व्यायाम कराये जाने हेतु सम्बन्धित को  निर्देश दिया गया।सिविज जज (जे0डी0) कांत गौरव द्वारा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह व राजकीय बाल गृह के परिसर, भण्डार कक्ष व अध्ययन कक्ष की साफ-सफाई और उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का  विशेष दिशा निर्देश दिया गया।इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  इन्द्रिरा सिंह , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  सुन्दर पाल,  सिविल जज (जे0डी0) श्रीकान्त गौरव व राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी उपस्थित रहें।