सरकार की योजना जन-जन तक पहुंचाएंः मुकुट

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज मुख्यालय पर सरकार द्वारा 9 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें समस्त योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिसमें किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालयों का लाभ, सहित अन्य योजनाएं है। जिसका पूर्ण लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। इस मौके पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विशेन, खंड विकास अधिकारी कैसरगंज सर्वेश कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश कुमार चैधरी, एडीओ एजी प्रेमशंकर शाश्वत, एडीओ समाज कल्याण वैदेही रमन वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव हनुमंत सिंह, गुलाबचंद, विकास कुमार प्रजापति, सद्दाम हुसैन, प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार, अतुल यादव सहित ब्लॉक कर्मचारी तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद सभागार में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों तथा विधवा पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा वितरित किया गया।