20 जून के बाद बानगंगा बैराज की सभी नहरे होगी जलमग्न-अभिजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बानगंगा बैराज की सभी नहरे 20 जून के बाद ही होगी जलमग्न। किसानों के कृषि कार्य में फसलों को बेहतर उपज हेतु नहरों से पाने के लिए कृषि कार्य के लिए नहीं होने पाएगी दिक्कत बानगंगा प्राधिकरण बैराज में लगभग 147.1 किलोमीटर नहरे तथा 20 माइनर नहरे, दो रजवाड़ा जिसकी दूरी लगभग 14.6 किलोमीटर है अवर अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि समय पर किसानों के लिए कृषि कार्य फसलों में बेहतर उपज के लिए सिंचाई विभाग सभी नहरो को  20  जून के बाद ही होगी जलमग्न ।बानगंगा बैराज के अवर अभियंता अभिजीत सिंह ने सोमवार को दूरभाष के माध्यम से बताया कि बानगंगा बैराज पर रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है कार्य पूरा होने के बाद व प्रयाप्त मात्रा मे पानी स्टोर  होने पर पूर्व वर्षो की तरह इस वर्ष भी फसलों के बेहतर उपज के लिए किसानों के सहयोग में बानगंगा बैराज से सभी नहरों में पानी का भराव 20 जून के बाद होगा।सभी किसान जो बानगंगा बैराज की नहरों के समीप हैं वह सुनिश्चित कर लें कि कृषि कार्य पानी के बिना बाधित नहीं होगा नहरों में पानी भरना मेरा कार्य फसल उपज करना किसानों का कार्य होगा।