पीएम किसान सम्मान निधि शिविर का आयोजन

सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ  विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत महथा बाजार गांव मे मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यशाला का प्राथमिक विद्यालय महथा पर हुआ आयोजन।जिसमे पी एम किसान सम्मान निधि से बंचित किसानो के कागजात की कमियों को दूर कर किसानों की समस्याओं का समाधान करते नजर आए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनार्न्तगत शिविर लगा कर गांव के छूटे हुए किसान को पीएम किसान सम्मान निधि से जोड़ा जा रहा है।पी एम किसान लाभार्थी, संतृप्तीकरण अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाले शिविर मे पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कर्मचारी महथा गांव मे शिविर लगा कर केतकी, हरिद्वार, मोहम्मद अतहर,हमीद खान, मैनावती,तारामती आदि किसानो के समस्याओ का समाधान हुआ।जिस किसान का  ऑनलाइन नहीं हुआ है उस किसान का बुधवार को प्राथमिक विद्यालय महथा पर ऑनलाइन किया जाएगा। इस दौरान एडीओ एजी विनीत पाठक, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आसिम उर्फ नैय्यर, रोजगार सेवक मोहम्मद शमीम, पंचायत सहायक कुमारी शीतल, धर्मेंद्र गोस्वामी, कामता प्रसाद, सरोज श्रीवास्तव, राम चयन निषाद, हरिद्वार,मोहन शिक्षा मित्र,मोहम्मद शफी आदि लोग मौजूद रहे।