फतेहपुर। पांच दिन पूर्व देर रात खागा विधायक कृष्णा पासवान के अंगरक्षक हेड कांस्टेबल के घर से चोरी हुई सरकारी रिवाल्वर को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं चोर को गिरफ्तार करते हुए एसपी ने घटना का खुलासा किया। एसपी के अनुसार चोरी गये तीस कारतूस भी बरामद कर लिये गये हैं। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस टीम ने चोरी का खुलासा किया है। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र पासवान राधानगर थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी खागा विधायक कृष्णा पासवान के अंगरक्षक के रूप में लगाई गई है। कांस्टेबल अपने गृह जनपद प्रयागराज चले गए थे। बीते सात जून की देर रात उनके घर में चोरी हो गई थी। घटना में अलमारी में रखा सरकारी पिस्टल और 30 कारतूस चोरों ने पार कर दिया था। सुबह मकान मालिक ने घटना की जानकारी कांस्टेबल धर्मेंद्र को दी। इस पर आनन फानन घर पहुंचे मुख्य आरक्षी ने घटना में 38 बोर का सरकारी पिस्टल और 30 कारतूस चोरी होने की तहरीर स्थानीय थाने में दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद से हरकत में आई पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। इस दौरान एक व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते हुए फुटेज में नजर आया। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार की भोर पहर करीब 4.30 बजे झाऊपुर पुलिया के पास से आरोपी रामप्रकाश गुप्ता उर्फ लक्ष्मी गुप्ता निवासी विक्रय समिति पीएसी गेट नंबर 4 थाना राधानगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की सरकारी पिस्टल व 30 कारतूसों के अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त किए गए अन्य उपकरणों के साथ एक बाइक पुलिस ने बरामद किया है। बता दें कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने स्थानीय थाना पुलिस के अलावा एसओजी प्रथम, द्वितीय व सर्विलांस टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया था। हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र पासवान को सरकारी पिस्टल विभाग में जमा न कर घर में रखकर चले जाने जैसी लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया था। एसपी ने इस पूरे मामले में जांच भी बैठाई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post